बलिया: डीएम ने चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की प्रगति जांची
बलिया: डीएम ने चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की प्रगति जांची
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन ग्रामों में चकबंदी के संबंध में विरोध हैं, उन ग्रामों में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के साथ हर सप्ताह एक-एक ग्राम में बैठक आयोजित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। पड़ताल के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने चकबंदी प्राधिकारियों से कहा कि चकबंदी के कार्यों को नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए तथा मानक कारगुजारी व वादों के निस्तारण में प्रगति सुनिश्चित किया जाय। नए प्रसार के तीन गांवों की कार्ययोजना दो दिनों के अंदर तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान चकबंदी प्राधिकारियों को मौके पर जाकर लोगों की चकबंदी से संबंधित समस्याओं को सुनकर निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि चकबंदी कार्यों को समय से संपादित किया जाय। कहा कि हाईकोर्ट में चकबंदी के मामलों में प्रभावी पैरवी की जाय।
बैठक में उपसंचालक चकबंदी धनराज यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सचेंद्र कुमार सिंह व नरेंद्र सिंह आदि रहे।