बलिया: डीएम ने “‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम में किया संवाद

0

बलिया: डीएम ने “‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम में किया संवाद

जिलाधिकारी ने मेघावी छात्राओं को किया सम्मानित

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में “मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के अंतर्गत आयोजित ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने यूपी बोर्ड-2024 की परीक्षा में टॉप-10 में स्थान प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं- रितिका, अंजू वर्मा, दीपिका मौर्य, अंजलि विश्वकर्मा, हर्षिता सिंह, एकता वर्मा, श्रेयांशी उपाध्याय, रंजू कौशल, शिखा चौरसिया, दिशा राज, वंदना, श्वेता सिंह, लवली आनंद तथा साक्षी आदि को चेक, सम्मान पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया
जिलाधिकारी ने महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद कर उनके प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि शासन द्वारा महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पात्र महिलाओं/बालिकाओं को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा हैं। शासन द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी अनेक कड़े कदम उठाए गए हैं । महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी महिला/बालिका के साथ उत्पीड़न की घटना होती है या कोई उत्पीड़ित करने का प्रयास करता है तो तुरंत अवगत कराएं, सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने छात्राओं के प्रश्न, आईएएस की तैयारी कैसे करें पर कहा कि टाइम मैनेजमेंट करते हुए पूर्ण समर्पण के साथ तैयारी करें,अच्छे किताबों का चयन करें, नियमित रूप से समाचार-पत्र पढ़े, एनसीईआरटी की पुस्तक पढ़ें तथा अपने आसपास, देश व विदेश में क्या हो रहा है इसकी जानकारी रखें। क्लास में जो पढ़ाया जा रहा है उसका रिवीजन अवश्य करें, स्वयं पर तनाव न आने दें, समय का सदुपयोग करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में आए प्रश्न को समझ कर ही उत्तर लिखें, अच्छा मार्क्स मिलेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए शासन द्वारा अभ्युदय योजना संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत निशुल्क तैयारी कराई जाती है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा, सीएमएस जिला अस्पताल, एसीएमओ एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *