बलिया: नरही थाना क्षेत्र में गोली मार युवक को घायल मामले में उठ रहे सवाल
बलिया: नरही थाना क्षेत्र में गोली मार युवक को घायल मामले में उठ रहे सवाल
चाय की दुकान पर देर रात तक बैठकी को क्यों नहीं देख सकी पुलिस, या पुलिस को सब खेल की जानकारी
एक चर्चित गैंग से जुड़े हैं युवक, अवैध धंधे में भी संलिप्ता की चर्चा, पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध
फोर व्हीलर से भागे थे आरोपी, पीछा करने के बाद भी नहीं पकड़ सकी 100 नंबर पुलिस
नरही पुलिस ने सोहांव निवासी एक आरोपी के पिता को उठाया, फोर व्हीलर भी लिया कब्जे में
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पेट्रोल पम्प के बगल में स्थित चाय की दुकान पर गुरुवार की रात दोस्त ने ही एक साथी को गोली मार दी। घायल का ईलाज वाराणसी स्थित अस्पताल चल रहा है। उधर, घटना को लेकर कई सवाल भी उठने लगे हैं।
बताया जाता है कि गोविंदपुर पेट्रोल पम्प के पास एनएच 31 पर स्थित चाय की दुकान पर लंबे समय से देररात तक रोजाना युवकों की बैठकी होती थी। घटना के दिन भी दुकान पर
एक चर्चित गैंग से जुड़े करीब 20 युवक थे। सूत्रों के अनुसार चर्चित गैंग में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के अलावा बिहार के भी युवक हैं। रोज की तरह गुरुवार को देररात में युवकों का जमावड़ा था। आपस में पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ फिर एक युवक को गोली मार दी गई। घटना के आरोपी काले रंग की फोर व्हीलर से सोहांव की ओर भागे। 100 नंबर पुलिस ने पीछा भी किया लेकिन पकड़ नहीं सके। सूत्र बता रहे कि गैंग से जुड़े युवक कई तरह की अवैध धंधे से जुड़े हैं और नरही पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी या फिर जानबूझ कर नजर अंदाज करती रही जिससे पुलिस की भूमिका को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। उधर, ग्रामीणों के अनुसार नरही पुलिस ने शुक्रवार को तड़के ही सोहांव निवासी आरोपी के पिता को उठा लिया और शाम को एक दरवाजे पर खड़ी फोर व्हीलर को भी थाने लेकर चली गई। दूसरा आरोपी बक्सर बिहार क्षेत्र का है जो पुलिस की पकड़ से दूर है।
बता दें कि नरही थाना क्षेत्र के बघौना गांव निवासी शिवम राय पुत्र केदार राय ने गुरुवार की रात करीब 11:45 रात बजे पुलिस को सूचना दिया कि उसके दो साथियों ने गोविंदपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के बगल में चाय की दुकान पर पुराने झगड़े को लेकर उसे गोली मार दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तबतक साथी घायल को लेकर बक्सर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जा चुके थे। जहां से उसे वाराणसी रेफर किया गया।
15 दिनों पहले की घटना में भी पुलिस ने बदमाशों से डील कर की थी लीपापोती
बलिया। बीते 20 नवंबर को नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा के पास गली में बिहार के बदमाशों ने थाना क्षेत्र के उजियार निवासी प्यारे लाल यादव को बुरी तरह पीटा था। घटना के बाद मौके पर 100 नंबर पुलिस पहुंची और बिहार के सारण जिला निवासी छह व एक यूपी के इटावा जनपद निवासी को पकड़ थाना ले गई। लेकिन पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को बीएनएस की धारा 170 में चालान कर कोरम किया ताकि आरोपियों को जेल नहीं जाना पड़े। चर्चा के अनुसार जेल नहीं जाने को लेकर बड़ी डील हुई थी। इस मामले का वीडियो वायरल होने पर नरही पुलिस ने अधिकारियों को भी गुमराह किया। जब सभी आरोपी थाने में ही थे तो क्यों पीड़ित का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ लिखा गया और आरोपियों को बीएनएस की धारा 170 में चालान किया गया। इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस की नाक के नीचे होटल में दुष्कर्म मामले में भी होटल संचालक पकड़ से है दूर
बलिया। डेढ़ माह पहले नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को चितबड़ागांव थाना क्षेत्र का युवक भरौली स्थित होटल में ले गया किशोरी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अफसरों ने होटल पर छापा मार सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने होटल को सील कर दिया और होटल के दो कर्मियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जांच के बाद प्रकाश में आए होटल संचालक अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। यह होटल भी पुलिस की नाक के नीचे ही चल रहा था।