बलिया में स्टाफ नर्स की लापरवाही, जच्चा बच्चा की मौत, नर्स समेत तीन पर मुकदमा
बलिया में स्टाफ नर्स की लापरवाही, जच्चा बच्चा की मौत, नर्स समेत तीन पर मुकदमा
नर्स को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
बलिया। रेवती सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स अपने आवास पर स्थित प्राइवेट प्रसव केन्द्र में बुधवार की देर रात एक महिला का प्रसव करने का काम किया। इस दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने स्टाफ नर्स, उनके पति व आशा बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्टाफ नर्स को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने जच्चा बच्चा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
बताया जाता है कि रेवती क्षेत्र के रूकूनपुरा गांव निवासी लाल साहब साहनी की पत्नी सुधा 34 को परिजनों ने गांव की आशा बहू मीना देवी की सलाह पर पिंडहरा स्थित स्टाफ नर्स मंजू सिंह के आवास पर संचालित प्रसव केन्द्र में भर्ती कराया था। प्रसव के लिए बीस हजार रूपये तय हुआ था। परिजनों ने चार हजार रूपये नगद तथा आठ हजार रूपये यूपीआई से भुगतान किया था। शेष आठ हजार रूपये प्रसव के बाद भुगतान करना था। रात लगभग दस बजे महिला सुधा को मृत बच्चा पैदा हुआ। प्रसव के बाद देर रात में महिला की हालत भी गंभीर हो गई तथा मौत हो गई। परिजनों ने नर्स पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुधा व बच्चे के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने नर्स मंजू सिंह को भी हिरासत में ले लिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि महिला के देवर ईश्वर चंद साहनी की तहरीर पर स्टाफ नर्स पिंडहरा गांव निवासी मंजू सिंह उनके पति नंदकुली सिंह व रूकूनपुरा गांव निवासी आशा बहू मीना देवी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।