बलिया में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च व मौन धारण कर जताया विरोध
बलिया में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च व मौन धारण कर जताया विरोध
बलिया। राहुल गांधी को संभल जाने से रोकने केए विरोध में गुरुवार की शाम को कांग्रेसियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर कैंडल जलाकर मौन धारण किया।
कैंडल मार्च जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन से निकल कर विभिन्न मार्ग होते हुए शहीद चौक पर पहुंचा, जहां गांधी प्रतिमा के सामने मोमबत्ती रख विरोध जताया। इसमें सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पाठक ने कहा कि योगी और मोदी सरकार संभल की घटना को छुपाना चाहती है। यह सरकार संविधान में मिले अधिकारों का हनन कर रही है। ऐसी तानाशाही सरकार को कांग्रेस जन आंदोलन कर माकूल जवाब देंगे। इस मौके पर राजेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश तिवारी, बृजेश सिंह गाट, मुखिया पांडेय, अशोक मिश्रा, सागर सिंह राहुल, विवेक ओझा, शंकर शरण, सरिका जायसवाल, शाहिद अली, आरिफ, पिन्टू ,अहमद खान, राहुल चौबे, बृजेश कुमार, गिरीश कांत, गांधी, अरुण श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, निर्मल कुमार, विवेक ओझा, अबुल फैज, लड्डू त्यागी आदि रहे।