बलिया: रेवती स्टेशन बहाली की मांगसंसद में गूंजी, एक की बिगड़ी तबियत
बलिया: रेवती स्टेशन बहाली की मांग
संसद में गूंजी, एक की बिगड़ी तबियत
बलिया। रेलवे स्टेशन बहाली की मांग बुधवार को संसद में गूंजी। इसके बाद आंदोलकारियो के चेहरे पर आशा की किरण जगी है। सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने बुधवार को संसद में कहा कि रेवती रेलवे स्टेशन को हॉल्ट कर प्लेटफार्म की पटरी उखाड़ ली गई। जिसके चलते एक व्यक्ति की जान जा चुकी है और तीन लोग घायल हो चुके हैं। उन्होंने स्टेशन बहाल करने की मांग की। उधर, मंगलवार को प्रदर्शन के दौरान आरपीएफ से नोंकझोक मामले में आरपीएफ के कांस्टेबल रामजीत चौधरी ने रेवती थाने में महावीर तिवारी के विरुद्ध धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। इसी क्रम में बुधवार को 6वें दिन तबियत खराब होने के कारण ओमप्रकाश उर्फ मुन्नु कुंवर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अब आन्दोलन के 12वें दिन यानि बुधवार से भूख हड़ताल में सीताराम बैठे हैं।