बलिया में लगी आग से चार रिहायशी झोपड़ियां सहित लाखों का सामान राख
बलिया में लगी आग से चार रिहायशी झोपड़ियां सहित लाखों का सामान राख
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चक कलंदर (चकिया) गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में चार रिहायशी झोपड़ियां सहित नगद व घर गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गए।
बताया जाता है कि चक कलंदर (चकिया) गांव में बुधवार की दोपहर रामचंद्र गोंड पुत्र स्व. वस्जित गोंड की झोपडी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बगल के रामाश्रय खरवार पुत्र स्व. हरदेव राम तथा ममता देवी पत्नी मनोज राजभर की भी झोपड़ी को अपने चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से करीब दो घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। लेकिन तब तक रामचंद्र गोंड की दो रिहायशी झोपड़ी, बच्चे का इलाज कराने के लिए रखे करीब पचास हजार नगद समेत घर गृहस्थी के सामान राख हो गया। पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। घटना स्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान स्वामी नाथ यादव ने हल्का लेखपाल तथा तहसीलदार को सूचना दी और पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।