बलिया में नरही थाना फिर सुर्खियों में, वसूली पार्ट 3 का मामला आया सामने
बलिया में नरही थाना फिर सुर्खियों में, वसूली पार्ट 3 का मामला आया सामने
सरेराह मारपीट कर युवक को घायल करने वाले को पुलिस ने पकड़ा लेकिन अज्ञात पर किया मुकदमा
आरोपियों को बीएनएस 170 में चालान कर किया कोरम, बड़ी डील होने की चर्चा
बलिया। जिले का नरही थाना चार महीने बाद एक बार सुर्खियों में है। अवैध वसूली का मामला सामने आने पर एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया। इतना ही नहीं दो सिपाहियों समेत पांच के खिलाफिर मुकदमा हुआ और एक सिपाही समेत चार गिरफ्तार हो चुके हैं। यह मामला शांत भी महीने हुआ कि बीते 20 नवंबर की घटना का वीडियो सामने आ गया। वीडियो ने नरही पुलिस की पोल दी। 20 नवंबर को थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा के पास गली में बिहार के बदमाशों ने थाना क्षेत्र के उजियार निवासी प्यारे लाल यादव को बुरी तरह पीटा था। घटना के बाद मौके पर 100 नंबर पुलिस पहुंची और बिहार के सारण जिला निवासी छह व एक यूपी के इटावा जनपद निवासी को पकड़ थाना ले गई। लेकिन पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को बीएनएस की धारा 170 में चालान कर कोरम पर कर लिया ताकि आरोपियों को जेल नहीं जाना पड़े। चर्चा के अनुसार जेल नहीं जाने को लेकर बड़ी डील हुई थी।
इस मामले का वीडियो वायरल होने पर नरही पुलिस ने अधिकारियों को भी गुमराह किया। अब सवाल उठता है कि जब सभी आरोपी थाने में ही थे तो क्यों पीड़ित का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ लिखा गया और आरोपियों को बीएनएस की धारा 170 में चालान किया गया। सूत्रों की मानें तो आरोपी मौके पर ही पुलिसकर्मियों को मैनेज करने के लिए लाखों का ऑफर कर रहे थे।
बता दें कि चार माह पहले पुलिस अफसरों की छापामारी में नरही पुलिस की अवैध वसूली का खुलासा हुआ। इस मामले में तत्कालीन एसओ व कोरंटाडीह चौकी प्रभारी के अलावा चार पुलिसकर्मी समेत 20 लोग अभी भी जेल में हैं। लेकिन कुछ दिनों बाद ही नरही पुलिस ने तरीका बदल कर अवैध वसूली का काम शुरू कर दिया। सूत्र तो यह भी बता रहे कि एसओ के संरक्षण में एक एसआई व तीन पुलिसकर्मियों की टीम के जिम्मे अवैध वसूली का धंधा फल फूल रहा है। हालांकि दो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज हो चुका है और एक गिरफ़्तार भी है।
*********
ये हैं आरोपी
– सौरभ कुमार पुत्र विनोद कुमार सिंह, टीचर कॉलोनी, सोनपुर, सारण
– शिवम ओझा पुत्र चन्न ओझा, सारण
– सुशांत कुमार पुत्र त्रिलोकी सिंह, सारण
– सर्वजीत कुमार सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह, सारण
– हेमंत कुमार सिंह पुत्र धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सारण
– कुमार गौरव पुत्र विनोद कुमार सिंह, सारण
– गौरव कुमार पुत्र श्याम बाबू, सरैया, इटावा, यूप
ी