बलिया में एडीजी व डीआईजी ने कानून व्यवस्था का लिया जायजा
बलिया में एडीजी व डीआईजी ने कानून व्यवस्था का लिया जायजा
व्यापारियों को दुकान व संस्थानों के में सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया सुझाव
बलिया। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया व पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में जनपद के व्यापारियों के साथ बैठक की। जिसमें जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों के साथ उनकी सुरक्षा से सम्बंधित सुझाव लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों व संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग अनिवार्य रुप से करने को बताया गया। साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी ली व उनके निराकरण को सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा उनको सुरक्षा के सम्बंध मे पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर सहित अन्य पुलिस अधिकारी रहे।
इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के साथ ददरी मेला मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे भ्रमण किया गया। एडीजी द्वारा ददरी मेला को सकुशल सपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मेला में शांति व्यवस्था ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारियों से वार्ता कर जरूरी निर्देश दिए। मेला में आए व्यापारियों से बातचीत कर उनको सुऱक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आश्वस्त किया।