स्वास्थ्य शिविर में 400 मरीजों का हुआ ईलाज
बलिया। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेदुआ में बुधवार को हेपेटाइटिस बी सी , एचआईवी, एवं गुप्त रोग के प्रति जागरूकता एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अर्बन स्वास्थ्य केंद्र के नोडल अधिकारी डा राकिब अख्तर ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सभी तरह की जांच करते हुए दवाओं का वितरण किया गया।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेदुआ के प्रभारी डा आदित्य सिंह ने बताया कि हेपेटाइटिस बी ,सी एचआईवी गुप्त रोग की बीमारी पर जागरूकता से काबू पाया जा सकता है। जिला अस्पताल के एस टी आई परामर्श दाता बसन्त कुमार सिंह ने आईसीटीसी परामर्श दाता राजीव सिंह सेंगर ने बताया कि सदर अस्पताल में सभी जांच, एवं परामर्श, दवा निशुल्क दिया जाता है। शिविर में 400 मरीजो ने अपना उपचार कराया।इस कार्यक्रम में शैलेश श्रीवास्तव,राजू यादव, अभिषेक सिंह, उपेन्द्र प्रसाद,रुप नारायण रावत, राजीव सिंह,शशि रानी, पूजा, श्वेता भारद्वाज, आदि रहे।