बलिया में आर्केस्ट्रा कलाकारों को लेकर जा रही पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरी, बाल बाल बचे

0

बलिया में आर्केस्ट्रा कलाकारों को लेकर जा रही पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरी, बाल बाल बचे

बलिया। यूपी-बिहार के बीच एनएच 31 पर बने जयप्रभा सेतु से मंगलवार की भोर में आर्केस्ट्रा कलाकारों से भरी पिकअप सामने से आलू लदी पिकअप से टकराकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नीचे नदी में गिर गई। हालांकि जहां पिकअप गिरी वहां नीचे रेत होने के कारण पिकअप में बैठे कलाकारों को गंभीर चोटे नहीं आई। पिकअप में कुल 15 लोग थे।
बताया जाता है कि बैरिया थाना क्षेत्र के शिवन टोला से एक बारात मांझी के नरपलिया बाजार गई हुई थी। इसमें आर्केस्ट्रा कलाकार भी गए थे।रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के बाद भोर में आर्केस्ट्रा कलाकार पिकअप से वापस शिवनटोला लौट रहे थे। जयप्रभा सेतु के पिलर नंबर 3 के पास सामने से आलू लाद कर आ रही पिकअप से टकरा गई। आर्केस्ट्रा वालों का पिकअप रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गया जबकि आलू लदा पिकअप पुल पर ही पलट गया।
मौके पर जुटे लोगों ने पुल के नीचे उतरकर पिकअप में फंसे तीन नर्तकियों सहित आर्केस्ट्रा कलाकारों को बाहर निकाला और उन्हें वहां से टोला शिवन राय भेज दिया। जबकि आलू लदे पिकअप को पुल पर ही खड़ा कर उसे पर आलू लदवा कर उससे भी अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
इस हादसे में आर्केस्ट्रा कलाकार नदी के पेटे में बालू होने के कारण बाल बाल बच गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पिकअप पर सवार आर्केस्ट्रा कलाकार प्रीति 20, सोनम 19, राखी 18, राजकुमार 25, राजकिशोर 20, मृदुल 20, शाहनवाज 25, चालक महेश 24 को कुछ चोटे आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *