बलिया में पुलिस ने आरोपी के भाई को किया थाने के कमरे में बंद, दूसरे के खाते में एक लाख लेकर छोड़ा
बलिया में पुलिस ने आरोपी के भाई को किया थाने के कमरे में बंद, दूसरे के खाते में एक लाख लेकर छोड़ा
नरही थाना के भरौली गांव मामला, पीड़ित का वीडियो वायरल
पांच दिनों पहले भी बिहार के छह लोगों को पकड़ कर थाने में की सौदेबाजी
बलिया। नरहीं थाना के एक सिपाही द्वारा एक आरोपी के भाई की पिटाई कर एक लाख रूपये दूसरे के खाते में मंगाने के बाद छोड़ने का मामला सामने आया है। इसके बाद फिर नरही पुलिस भरौली चौराहा से वसूली को लेकर चर्चा में आ गई है।
उधर, ग्रामीणों का कहना है कि पांच दिनों पहले भी बिहार के युवकों ने भरौली में एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस युवकों को थाने ले गई और मोटी डील कर छोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार बिहार के युवक मौके पर ही चिल्लाकर पुलिस को मामला मैनेज करने के लिए मोटी रकम का ऑफर दे रहे थे। नरही पुलिस ने कमाई के मामले में पन्नेलाल के कार्यकाल को भी पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि बीते 25 जुलाई को एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिंया एवं डीआईजी वैभव कृष्ण के संयुक्त छापामारी के बाद मौके से 16 दलाल दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया था। तत्कालीन एसओ, कोरंटाडीह चौकी प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी व दलाल अभी भी जेल में हैं। इसके बाद नरहीं वसूली कांड का मामला सुर्खियों में रहा। इतना ही नहीं बलिया के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक भी अवैध वसूली प्रकरण में नप गए। इसके बाद कुछ दिनों तक भरौली चौराहा पर वाहनों से अवैध वसूली बंद हो गई। लेकिन नरहीं थाने पर तैनाती के बाद वसूली ने धीरे धीरे रफ़्तार पकड़ी जो अब पन्नेलाल के कार्यकाल को भी पीछे छोड़ चुकी है। पुलिस ने अवैध वसूली के लिए बिहार से लेकर भरौली तक बड़ी संख्या में दलाल रखे हैं। ऐसा ही मामला मंगलवार को सामने आया।
भरौली गांव निवासी रूदल यादव ने पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। बताया है कि मेरे भाई नितीश यादव पर गोवध तथा पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसे ढूंढ रही है। 25 नवंबर को थाने के सिपाही कौशल पासवान थाने ले जाकर कमरे में बंद कर मेरी पिटाई किए इसके बाद छोड़ने के लिए ढ़ाई लाख रुपए की मांग की। मैं अपनी जान बचाने के लिए एक लाख रूपये में सौदा किया। सिपाही ने जो खाता नंबर दिए उस पर 50-50 हजार रूपये दो बार में भेजवाया जो भरौली गांव निवासी मंटू निषाद के खाते में गया। पैसा पहुंच जाने के बाद मुझे छोड़ दिया गया। रूदल ने बताया है कि मेरे एक पैर में राड पड़ा हुआ है चोट लगने से खून आना शुरू हो गया है। मंगलवार को पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। इसके बाद फिर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।