बलिया में युवक ने मां और दादी को फावड़े से उतारा मौत के घाट

0

बलिया में युवक ने मां और दादी को फावड़े से उतारा मौत के घाट

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा किया बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में शनिवार की दोपहर एक बेटे ने फावड़ा से अपनी मां एवं दादी को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही गड़वार थानाध्यक्ष, सीओ सिटी गौरव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त फावड़े को भी बरामद कर लिया। युवक ने दोनों को मौत के घाट क्यों उतरा। यह संशय बना हुआ है। खैर मामला जो भी हो पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी उमेश चंद पांडेय का बेटा अभिषेक पांडेय उर्फ प्रतीक पांडेय ने किसी कारणवश अपनी माँ विमला देवी 55 पत्नी उमेश चंद पांडेय एवं दादी छाया देवी 60 पत्नी वीरेंद्र पांडेय को फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा को बरामद कर लिया। पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है कि युवक ने दादी और मां की हत्या क्यों की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *