बलिया में रोडवेज बस से टकराई बारातियों से भरी जीप, तीन मासूम समेत 12 घायल

0

बलिया में रोडवेज बस से टकराई बारातियों से भरी जीप, तीन मासूम समेत 12 घायल

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र संवरुपुर के पास शुक्रवार को परिवहन निगम की बस और जीप में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप सड़क पर ही पलट गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने जीप में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना में जीप में सवार तीन मासूम समेत 12 लोग घायल हो गये।
बताया जाता है कि फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी कमलेश की शादी तय थी। शुक्रवार को दूल्हे के साथ परिजन व नाते-रिस्तेदार दो वाहनों से विवाह करने रसड़ा के श्रीनाथ बाबा मंदिर पर गये थे। शादी के बाद दूल्हा-दूल्हन कार से जबकि अन्य लोग जीप में सवार होकर वापस सिंहपुर लौट रहे थे। फेफना-रसड़ा मार्ग पर संवरुपुर के पास जीप की परिवहन निगम की बस से जोरदार टक्कर हो गयी। इसके बाद जीप सड़क पर पलट गयी तथा उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने जीप में फंसे बरातियों को बाहर निकाला तथा सभी को सदर अस्पताल भेजवाया। घायलों में सिंहपुर निवासी जवाहिर 30, शुभावती 26, शोभा 25, डेढ़ वर्ष का ऋषिकेष, पार्वती 20, रमावती 50, नेहा 22, कुसुम 26, रुबी 22, विमलावती 60, गुलाब 60, काजल 26 व चार वर्ष की रितिका शामिल है। इनके अलावा रिस्तेदारों में चितबड़ागांव निवासी जितेंद्र 35 व चार वर्ष का अयांश, नरहीं थाना क्षेत्र के सोबंथा निवासी शांति 35 भी घायल हुईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *