बलिया में फिर सुलगा रेल आन्दोलन, 8 दिसम्बर को होगा रेल का चक्का जाम
बलिया में फिर सुलगा रेल आन्दोलन, 8 दिसम्बर को होगा रेल का चक्का जाम
क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने रेल प्रशासन पर लगाया समझौता लागू नहीं करने का आरोप
फेफना में जुलूस निकाल स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन
बलिया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना की बैठक रविवार को जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में हुई, जिसमें रेल प्रशासन द्वारा हुए समझौते को लागू नहीं करने पर 8 दिसंबर को रेल चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले समिति के सदस्य फेफना चौराहा से गड़वार रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद समिति के सदस्य क्षेत्रीय गांधी आश्रम होते हुए पुनः जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में पहुंचे।
संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण, वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की तरह सुविधाएं देने, टिकट खिड़की, आरक्षण खिड़की एवं यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण प्लेटफार्म से बाहर करने आदि की मांग को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति द्वारा बीते एक अगस्त से आंदोलन प्रारंभ हुआ था। धरना प्रदर्शन के 41वें दिन 10 सितंबर को रेल प्रशासन से समझौता हुआ। समझौते को लागू करने के लिए तीन माह का समय तय हुआ था। लेकिन अबतक इस बाबत कोई सूचना संघर्ष समिति को नहीं दी गई। ऐसे में समय सीमा समाप्त होने के बाद हमलोग 8 दिसंबर को रेल का चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। यह भी कहा कि रेल प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्रवाई न किया जाना केवल संघर्ष समिति के साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ भी विश्वासघात है। जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि अपनी मर्यादा को तार-तार करने वाले रेल प्रशासन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संघर्ष समिति के साथ चक्का जाम में जनबल के साथ शामिल हों। इस मौके पर तेज नारायण, राजेश, संतोष सिंह, अभिषेक सिंह, सतीश उपाध्याय, संतोष गुप्ता, अभय नारायण यादव, विनोद गुप्ता, समर बहादुर यादव आदि रहे।