बलिया में चला बिजली चोरी रोको अभियान, 12 पर मुकदमा, 250 का काटा कनेक्शन

0

बलिया में चला बिजली चोरी रोको अभियान, 12 पर मुकदमा, 250 का काटा कनेक्शन

बलिया। जिले के विद्युत वितरण खंड तृतीय बांसडीह के अन्तर्गत विद्युत विभाग की टीम ने मंगलवार को बिजली चोरी रोको अभियान चलाया। टीम ने चेकिंग के दौरान 12 लोगों पर विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा 250 बकायदारों का कनेक्शन भी काटा।
टीम ने बांसडीह, मनियर, सैदपुरा, नगरा, जाम, सलेमपुर, सिकन्दरपुर एवं माल्दा आदि क्षेत्रों में चेकिंग की। चेकिंग के बाद चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे करण यादव पुत्र
स्व० विजय बहादुर यादव, ग्राम अजउर पोस्ट भेखरिया, बलिया।
लक्ष्मण यादव पुत्र अवधेश यादव
ग्राम अजउर पोस्ट भेखरिया, बलिया। नसरूद्दीन खान पुत्र मैनुद्दीन खान
ग्राम चकफुल पोस्ट बडसरी जागीर, बलिया। देवनाथ यादव पुत्र मुनदेव यादव, ग्राम अजउर पोस्ट भेखरिया, बलिया। जंगबहादुर यादव पुत्र स्व० राजदेव यादव ग्राम अजउर पोस्ट भेखरिया, बलिया। राधेश्याम गिरी पुत्र स्व श्यामलाल गिरी, ग्राम अजउर पोस्ट भेखरिया, बलिया।
दुर्गा यादव पुत्र स्व राजदेव यादव
ग्राम अजउर पोस्ट भेखरिया, बलिया।
रामधारी यादव पुत्र बाबू लाल यादव ग्राम बलेसरा, जेई का पुरा, थाना गडवार, बलिया। रामअशीष वर्मा पुत्र श्रीपत वर्मा ग्राम थुमामोहन पोस्ट हजौली, थाना गडवार, बलिया। हरिद्वार यादव पुत्र घनश्याम यादव
ग्राम बलेसरा, जेई का पुरा, थाना गडवार, बलिया। रामा यादव पुत्र बाबू लाल यादव ग्राम बलेसरा, जे०ई० का पुरा, थाना गडवार, बलिया।
श्रीमती लचिया सिंह पति सुदामा सिंह
ग्राम थुमामोहन पोस्ट हजौली, थाना गडवार, बलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। चेकिंग के दौरान 250 विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत बकाया होने पर विद्युत विच्छेदन किया गया। साथ ही दो विद्युत उपभोक्ताओं का रीडिंग स्टोर मिल और 35 उपभोक्ताओं का भार वृद्धि किया गया। यह जानकारी विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *