बलिया के इंटर कॉलेज में शिक्षक व वरिष्ठ नागरिकों ने प्रबंधक को दी श्रद्धांजलि

0

बलिया के इंटर कॉलेज में शिक्षक व वरिष्ठ नागरिकों ने प्रबंधक को दी श्रद्धांजलि

बलिया। इंटरमीडिएट कॉलेज भरौली के प्रबंधक उमाशंकर राय की मृत्यु के बाद मंगलवार को विद्यालय परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। सभा में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। सभी ने उन्हें सहजता एवं सरलता की प्रतिमूर्ति बताया। कई वक्ता उनके बारे में बोलते समय भावुक भी हो गए।
सर्वप्रथम विद्यालय के संस्थापक पं तारकेश्वर द्विवेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद उमाशंकर राय के तैल चित्र पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर माशिसं के पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णु देव राय, अरविंद राय, राघवेन्द्र सिंह,अन्नु राय इंका के प्रधानाचार्य विश्वकर्मा, आदर्श इका नरहीं के प्रधानाचार्य कुष्माकर मिश्रा, सहजानंद इका के प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश राय, लक्ष्मी शंकर राय, अक्षय कुमार राय, वंश नारायण राय, डा विमलेश राय, गिरिजा शंकर दूबे, अनिल दुबे, अवधेश दुबे, जितेन्द्र राय, सुनील राय, देवनारायण राय, पारस नाथ राय, शिवनारायण राय, रोहिताश्व गोयल, सर्वदेव राय, रमेश यादव, परदेशी राय, रघुनाथ राय सहित अनेक वर्तमान एवं भूतपूर्व प्रधानाचार्य तथा शिक्षक उपस्थित रहे।
सभा की अध्यक्षता मदन मोहन द्विवेदी एवं संचालन विनोद कुमार राय ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *