बलिया का ददरी मेला: गुलजार हुआ मीना बाजार
बलिया का ददरी मेला: गुलजार हुआ मीना बाजार
मेले में आए झूले, चरखी और श्रृंगार के दुकानों पर लगने लगी भीड़
बलिया। ददरी मेले के मीना बाजार में मेलार्थियों के बढऩे से रौनक आ गई है। मंगलवार की शाम शहरी क्षेत्र के लोगों ने मेले का आनंद उठाया। महिलाओं ने शृंगार सामग्री की खरीदारी की। वहीं छोटे बच्चों ने विभिन्न झूलों का आनंद उठाया। हालाकि अभी कई दुकानदार व झूला संचालक तैयारी करते नजर आए। इस बार मेला लेट से लगने का मुख्य कारण जमीन का विलंब से आवंटन होना बताया जा रहा है।
महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेले में लोगों की भीड़ धीरे-धीरे बढऩे लगी है। जिससे मेला गुलजार रहने लगा है। दिन में जहां ग्रामीण इलाके की महिला, पुरुष और बच्चे मेले में पहुंचे। वहीं शहर तथा आसपास के लोगों की भीड़ देर शाम उमड़ी। मेले में भीड़ पहुंचने से सामानों की खरीदारी तेज हो गई है और दूकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं। उधर भारतेंदु मंच को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। झूले ने मेले की रौनक बढ़ा दी है। मेले में छोटी व बड़ी चरखी पर भीड़ दिखने को मिली। इस दौरान बच्चों ने इसका भरपूर आनंद उठाया। वहीं मेले में लगी अन्य दूकानों पर भी खरीदारी को भीड़ उमड़ रही है। जिससे दूकानदार भी गदगद दिख रहे हैं।