आरोपियों के साथ संरक्षकों पर भी होगी कड़ी कार्रवाई: शलभमणि

0

बलिया। प्रदेश सरकार ने यूपी से अतीक व मुख्तार गैंग का नामोनिशान मिटा दिया है। अब बलिया में भी उभरते अपराधिक गैंगों का अस्तित्व नहीं बचेगा। आरोपियों व उनके संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यह बातें मंगलवार को भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ बांसडीह कस्बे में स्व रोहित पाण्डेय के परिजनों को ढांढस बंधाने पहुँचे विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कही। कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है। रोहित एकलौता पुत्र था। घटना में आरोपियों व उनके संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई पुलिस व प्रशासन करेगा। घटना को लेकर डीजीपी से भी बातचीत हुई है। गिरफ्तारी व अन्य कारवाई भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि परिवार को न्याय मिलेगा तथा कोई आरोपी व संरक्षकर्ता नहीं बचेगा। परिवार के लिए जो भी हो सकेगा निजी व शासन स्तर से मदद कराया जाएगा। शलभमणि त्रिपाठी ने स्व रोहित पाण्डेय के पिता दीपन पाण्डेय तथा भाई राजेश पाण्डेय से बातचीत कर उन्हें ढाढस बंधाया।
पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। कहा कि बलिया में अपने को गांधी कहने वाले कुछ जनप्रतिनिधि आरोपियों को बचाने में मदद कर रहें हैं। आरोपियों के साथ ऐसे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। ऐसी राजनीति समाज के लिए खराब व निंदनीय है। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि कल आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घटना पर विस्तृत बातचीत हुई है। हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं तथा जो कुछ भी हो सकेगा हम सभी करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी आरोपियों को बचाने या संरक्षण देने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ भी परिवार को न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई होगी। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल, प्रधान रंजन पाण्डेय, लल्लन पाण्डेय, अनिल तिवारी, खड़ग तिवारी, मकसूदन पाण्डेय, नन्हें मिश्र आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *