बलिया ददरी मेला: दो एएसपी समेत 1382 अफसर व कर्मी संभालेंगे मोर्चा
बलिया ददरी मेला: दो एएसपी समेत 1382 अफसर व कर्मी संभालेंगे मोर्चा
19 सेक्टर व छह जोन में बंटा ददरी मेला व स्नान क्षेत्र
बलिया। भृगु मुनि के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर 19 सेक्टर और छह जोन में विभाजित किया गया है। जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा दो एएसपी समेत करीब 1382 अधिकारियों व कर्मचारियों को तैैनात किया गया है। जिसमें 19 मजिस्ट्रेट व 19 सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किए गए है। इसके अलावा एक यूनिट पीएसी, एक यूनिट एसडीआरएफ तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जनपद के अलावा मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर चंदौली, भदोही, सोनभद्र जिले के अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण कृपाशंकर ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी सात, इंस्पेक्टर/ एसओ 29, सब इंस्पेक्टर 154, महिला उप निरीक्षक छह, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 1030, महिला कांस्टेबल 150 तैनात किए गए हैं।