बलिया गंगा में डूबा युवक दो दिन बाद पहुंचा घर, चर्चाओं का बाजार गर्म
बलिया गंगा में डूबा युवक दो दिन बाद पहुंचा घर, चर्चाओं का बाजार गर्म
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुहमदपुर गंगा घाट पर बीते रविवार को स्नान करते वक्त डूबा युवक मंगलवार को अपने घर पहुंचा। जिसे देखकर घर वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। युवक को देखने के लिए उसके घर पर लोगों का तांता लग गया। वह कुछ भी बोलने से कतराता रहा। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा।
बता दें कि शहर कोतवाली के जापलिनगंज चौकी अंतर्गत राजपूत नेवरी निवासी जितेंद्र वर्मा (37) पुत्र स्व. सुनील कुमार वर्मा रविवार की सुबह स्नान करने के लिए मुहमदपुर गंगा घाट पर गया हुआ था। जहां वह स्नान करते वक्त गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन देखते ही देखते युवक आंखों से ओझल हो गया। सूचना मिलते ही बिचला घाट चौकी प्रभारी मृत्युंजय सिंह भी पहुंच गये। गोताखोर नदी में डूबे जितेन्द्र की तालाश करने में लगे रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मंगलवार की शाम जितेंद्र अपने घर पहुंचा। जिसे देख परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। सवाल उठता है कि आखिर युवक ने ऐसा क्यों किया? हालांकि वह कुछ भी बोलने से बचता रहा। वह केवल हाथ जोड़कर क्षमा मांगता रहा।