बलिया: सोहांव गांव के बगीचा में बाईक पलटने का रिहर्सल करने वाले वर्दीधारी कौन
बलिया: सोहांव गांव के बगीचा में बाईक पलटने का रिहर्सल करने वाले वर्दीधारी कौन
किसी को फंसाने की हो रही थी बात, ग्रामीणों में चर्चा
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के सोहांव गांव के पास बगीचे में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे कुछ वर्दीधारी एक वाहन से पहुंचे। इसी बीच नरही थाने के कुछ सिपाही भी पहुंचे। इसके बाद इन वर्दीधारियों ने बाईक को पलटने व दौड़ने का रिहर्सल किया गया जिसका वीडियो भी बनाया गया। इसी बीच रास्ते से गुजरने वालों ने सुना कि पुलिसकर्मी आपस में यह भी बात कर रहे थे कि उसे ऐसा फंसाना है कि वह कोर्ट का चक्कर काटता रहे। हालांकि इस दौरान कोई फायरिंग आदि नहीं हुई। इसके बाद गांव के ग्रामीणों में चर्चा शुरु हो गई कि आखिर पुलिस किसे फंसाना चाहती है। ग्रामीणों यह भी आशंका जता रहे हैं कि किसी अपराधी को पकड़ चुकी है और मुठभेड़ दिखाने के लिए रिहर्सल किया है। खैर जो भी हो, यह वर्दीधारी किस थाने के है और नरही पुलिस ने सहयोग किया यह तो पुलिस ही बता पाएगी।