बलिया में पंखे की हुक से झूली विवाहिता, मौत
बलिया में पंखे की हुक से झूली विवाहिता, मौत
मृतका व उसके पति ने चार वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह
मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के हुड़हरा गांव में एक विवाहिता ने पंखे की हुक में दुपट्टे से फंदा बनाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया।
बता दें कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के सभा ग्राम उसकर गाजियापुर के मौजा हुड़हरा निवासी चंद्रमा प्रसाद के पुत्र राजकुमार ने मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के रजडीहा जगदीशपुर निवासी राजु प्रसाद की पुत्री सोनम से जून 2020 में प्रेम विवाह किया था। इसके बाद सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। सोमवार की रात पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसकी सूचना सोनम ने पिता और भाई को दी, लेकिन रात होने के कारण मायके वाले नही पहुंच सके। मंगलवार की सुबह सोनम के नौ महीने के पुत्र की बधाई गीत गाने के लिए पवहरिया दरवाजे पर पहुंच गए। जहां सोनम सहित परिवार के लोग हंसी खुशी से पवहरियो की विदाई की और इसके बाद सभी लोग खेतों में धान की कटाई के लिए चले गए। इसी बीच सोनम ने पंखे की हुक में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी होते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना मायके सहित पुलिस दी। मृतका के मायके वाले घटना स्थल पर पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मदन पटेल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मौके पर सीओ रसड़ा फहीम व फॉरेंसिक टीम मौजूद रही।