बलिया के नीरज के प्रशिक्षण में राष्ट्रीय उपविजेता हुई उत्तर प्रदेश की टीम
बलिया के नीरज के प्रशिक्षण में राष्ट्रीय उपविजेता हुई उत्तर प्रदेश की टीम
बलिया। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में जनपद के नीरज राय के प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश अंडर 17 बालक वॉलीबाल टीम ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। 6 से 10 नवंबर तक बरेली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने दमदार प्रदर्शन के आधार पर खिताबी मुकाबले में जगह बनाने वाली गत वर्ष की नेशनल चैंपियन उत्तर प्रदेश टीम रोमांचक फाइनल मुकाबले में उपविजेता हुई। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम के अटैकर अभिषेक यादव व फाइनल मुकाबले में सेंटर ब्लॉकर मोहम्मद अनस के चोटिल होने का भी नुकसान उठाना पड़ा, बावजूद इसके उत्तरप्रदेश टीम ने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश टीम प्रशिक्षक की भूमिका नीरज राय निभा रहे थे। बीते वर्ष श्रीनगर में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में नीरज राय के प्रशिक्षण में ही उत्तर प्रदेश वॉलीबाल टीम नेशनल चैंपियन हुई थी। नीरज विकास खंड सोहांव के प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक पर प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं। नीरज राय ने उत्तर प्रदेश टीम की सफलता का श्रेय निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सचिव माध्यमिक शिक्षा व प्राचार्य राज्य विद्यालयी क्रीड़ा संस्थान व पर्यवेक्षक विनोद कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह व मोहम्मद नईम को दिया । उत्तर प्रदेश टीम ने सेमीफाइनल में पंजाब को 3-1, क्वाटर फाइनल उत्तराखंड को 3-1 से, प्री क्वाटर फाइनल में तमिलनाडु को 3-1 से पराजित किया ।
राष्ट्रीय फलक पर उत्तर प्रदेश टीम द्वारा रजत पदक जीतने पर नीरज को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत कुमार राय, अध्यक्ष डॉ कुंवर अरुण सिंह, उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, पवन कुमार राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, सचिदानंद राय, निरंजन राय, अम्बरीष तिवारी, रमेश राय, रमन श्रीवास्तव, जयप्रकाश चौबे, मोहम्मद इरफान, होसिला यादव, राजेश राय, अभिषेक तिवारी, अवनीश राय, संजय पांडेय, सत्यजीत राय, कमलेश सिंह, अरविंद सिंह, उमेश सिंह, सुभाष सिंह आदि ने बधाई दी।