बलिया में घोड़ा मालिकों की चेतावनी के बाद जागा नपा प्रशासन, तैयार हुआ रेसकोर्स

0

बलिया में घोड़ा मालिकों की चेतावनी के बाद जागा नपा प्रशासन, तैयार हुआ रेसकोर्स

घोड़ों के रिहर्सल के लिए मैदान तैयार नहीं होने का नपा पर लगाया था आरोप

बलिया। भृगु मुनि के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर लगने वाले ददरी मेले के नंदीग्राम मेले में 18 नवंबर को होने वाली चेतक प्रतियोगिता का मैदान मंगलवार को नपा प्रशासन द्वारा तैयार कर लिया गया। यह तैयारी तब हुई जब चेतक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए घोड़ों के साथ पहुंचे घोड़ा मालिकों के 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। तब जाकर नपा प्रशासन चीर निंद्रा से जागा और रिहर्सल मैदान तैयार किया। जिसके बाद घोड़ा मालिकों के चेहरे पर मुस्कान दिखने लगी।
बता दें कि यूपी और बिहार से चेतक प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने पहुंचे घोड़ा मालिकों का गुस्सा सोमवार को नगर पालिका प्रशासन के विरूद्ध फूट पड़ा। उनका आरोप था कि इस बार नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई सुविधा उपलब्घ नहीं कराई गई है। कहा कि 18 नवम्बर को चेतक प्रतियोगिता आयोजित होना सुनिश्चित है, लेकिन अभी तक घोड़ों के रिहर्सल
को अभी तक मैदान सही नहीं कराया गया। अगर घोड़े रिहर्सल नहीं करेंगे तो प्रतियोगिता में कैसे भाग ले सकेंगे। एक स्वर से घोड़ा मालिकों ने बैठक कर निर्णय लिया कि अगर 24 घंटे के अंदर घोड़ों के रिहर्सल के लिए मैदान तैयार कर नहीं दिया गया तो हम ​सभी घोड़ा मालिक अपने अपने घोड़ों को लेकर चले जाएंगे। यह खबर सोशल मीडिया में चलने और अखबारों में प्रकाशित होने के बाद नपा प्रशासन ने मंगलवार को रिहर्सल मैदान तैयार करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *