बलिया में इंटरमीडिएट कालेज भरौली के प्रबंधक का निधन
बलिया में इंटरमीडिएट कालेज भरौली के प्रबंधक का निधन
बलिया। इंटरमीडिएट कॉलेज भरौली के आजीवन प्रबंधक रहे उमाशंकर राय का निधन मंगलवार को तड़के 4 बजे हो गया। वे 83 वर्ष के थे। मृत्यु की सूचना मिलते ही क्षेत्र और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। इंटर कालेज भरौली में भी शोक सभा के बाद छुट्टी हो गई। आवास पर शुबह से ही शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर बाद भरौली गंगा घाट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र संजय राय ने दी।