बलिया में कबाड़ी बीनने वाले युवक की गड्ढे के पानी में डूबने से मौत
बलिया में कबाड़ी बीनने वाले युवक की गड्ढे के पानी में डूबने से मौत
बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव स्थित एक गड्ढे में कबाड़ी बीनने वाले युवक की डूबने से मौत हो गई। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि दोकटी थाना क्षेत्र के हृदयपुर गांव स्थित एक गड्ढे से सोमवार की देररात में बचाओ बचाओ की आवाज आई। आवाज सुन आसपास के लोग घर से बाहर निकले और जिधर से आवाज आ रही थी उधर गए। देखा गया एक युवक गड्ढे के दलदल में डूब रहा है। फिर लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रात में ही क्षेत्राधिकारी बैरिया डीके श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष दोकटी वंश बहादुर सिंह, उप निरीक्षक कमलेश पाठक, उप निरीक्षक समर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। मंगलवार की सुबह होते ही गड्ढे के पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव के युवाओं ने किसी तरह शव को गड्ढे के दलदल से बाहर निकाला। मृतक की पहचान तेज़न कमकर 32 पुत्र शिवजी कमकर के रूप की गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक कबाड़ी बीनने का काम करता था और कभी चाय की दुकान पर भी काम करता था।