बलिया में बाईक से कच्ची शराब की तस्करी, पकड़ने के बाद भी पुलिस मामले को छिपाती रही
बलिया में बाईक से कच्ची शराब की तस्करी, पकड़ने के बाद भी पुलिस मामले को छिपाती रही
बलिया। सिकंदरपुर बस स्टैंड चौराहे पर सोमवार की सुबह अचानक सिकंदरपुर थाने पर तैनात क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक व चौकी इंचार्ज सिकंदरपुर ज्ञान प्रकाश तिवारी ने दर्जनों सिपाहियों के साथ वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी मनियर मार्ग की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखी जिस पर दो लोग सवार थे। मोटरसाइकिल व उस पर बैठे युवकों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से बैग में कच्ची शराब की पाउच बरामद की गई। अभी पुलिस कुछ करती उससे पहले ही बाइक पर सवार एक युवक पुलिस से हाथ छुड़ा कर दौड़ कर भागने लगा हालांकि पुलिस ने युवक को दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की लेकिन शराब तस्कर भागने में कामयाब हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने पर गयी। लेकिन इस बात को छिपाने में पुलिस जुटी रही और तरह तरह के बहाने बनाती रही।
एसएचओ विकास चंद पांडेय ने बताया कि मौके पर हम नहीं थे जो पकड़ा है उससे पूछिये। इसके बाद क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक ने बताया कि अभी समय होने दीजिए फिर प्रेस नोट जारी किया जाएगा। सवाल उठता है कि आखिर पुलिस क्या छिपाना चाहती है?