बलिया में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
बलिया में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
बलिया। विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की दोपहर में टाउन हॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी शिवी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हैं। बीते दिनों शिवी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि शिवी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले तीन व्यक्ति टाउन हाल के पास स्थित अपने आफिस से कुछ आवश्यक कागजात लेने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर आरोपी सचिन कुमार पुत्र जयनाथ राम निवासी गुरगुजपुर थाना रसड़ा, जितेन्द्र पुत्र रमेश चन्द्र राम निवासी विशुनपुरा थाना गड़वार व अनिल पुत्र राज मंगल प्रसाद निवासी रघुनाथ पुर थाना रसड़ा को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में चालान किया गया।