बलिया में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

0

बलिया में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

बलिया। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता सोमवार को अलग अलग ब्लॉकों मे आयोजित किया गया।
सेवा संघ इंटर कॉलेज खेल मैदान विकास खण्ड सोहाव में प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीनियर वालीबाल में सोहाव ग्राम पंचायत की टीम व जूनियर वॉलीबॉल में नरही ग्राम पंचायत की टीम विजेता रही।कबड्डी के सीनियर वर्ग में पलियाखास की टीम व जूनियर वर्ग में नरही की टीम विजेता रही। सब जूनियर में रामपुर की बालिका टीम ने कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पुरुष दौड़ सीनियर में 100 मी, 200 मी में अजय राम एवं 1500 मी में दीपक यादव प्रथम रहे। जूनियर में 100 मी में अंकित यादव व 200 मी, 400 मी, 1500 मी में अजीत यादव प्रथम रहे। सब जूनियर बालक 100 मी में रोहन पटेल, 800 मी में रविन्द्र राजभर तथा सब जूनियर बालिका वर्ग में 100 मी में नंदिनी प्रथम रही।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चंदन सिंह के साथ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सोहाव ने खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
उधर, आरएनसी महाविद्यालय सैदपुरा विकास खंड बांसडीह में प्रतियोगिता आयोजित की गई।जूनियर कबड्डी वर्ग में गोसाईपुर की टीम विजेता रही एवं सब जूनियर वर्ग में ग्रामीण चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल पर्वतपुर की टीम विजेता रही। सीनियर वर्ग 100 मी. मे गोविंदा यादव एवं जूनियर वर्ग 100 मी. मे मितेश यादव तथा सब जूनियर 100 मी. में विजेता सर्वेश कुमार रहे। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धनेश सिंह यादव एवं शरद कुमार यादव के अलावा मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद कुमार वर्मा बीडीओ बांसडीह विनोद कुमार बिंद ने खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *