बलिया में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष के घर पर दबंगों का हमला
बलिया में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष के घर पर दबंगों का हमला
तहरीर में बदलाव को लेकर दूसरे दिन तक पीड़ित का मुकदमा दर्ज नहीं
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कोरंटाडीह अंतर्गत ग्राम रामगढ़ में शनिवार की रात गांव के ही कुछ लोगों ने झुंड बनाकर हथियार और लाठी डंडों से लैस होकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूर्य देव राय के दरवाजे पर हमला बोल दिया। सूर्यदेव राय के साथ मारपीट भी की गई। सूर्य देव राय बलिया भाजपा के 2016 से 2018 तक जिला उपाध्यक्ष और इसके पूर्व सोहांव ब्लाक के मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। घटना के बाद मौके पर डायल 100 पहुंची, फिर पीड़ित पक्ष के लोग रात में ही कोरंटाडीह चौकी पर पहुंचे और तहरीर दी। रविवार को पूरे दिन मुकदमा दर्ज कराने को लेकर पुलिस व भाजपा नेताओं में रस्सा कस्सी चलती रही। दोपहर बाद क्षेत्राधिकारी व एसओ नरही घटना स्थल पर पहुंचे। सूत्रों की मानें तो पुलिस तहरीर में कुछ बदलाव के बाद ही मुकदमा दर्ज करने पर अड़ी रही। रविवार देरशाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था। नरही एसएचओ सुनील चंद्र तिवारी ने रविवार की देरशाम में बताया कि तहरीर मिली है, जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।