बलिया में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाल बाल बचा सवार
बलिया में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बाल बाल बचा सवार
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर रविवार की दोपहर में ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद बाइक घिसटकर ट्रक के अंदर घुस गई जबकि बाइक सवार कूद कर बचने में कामयाब हो गए।
बताया जाता है कि अरमान 23 पुत्र सागिर तथा दीपक 23 पुत्र रामेश्वर निवासी चुरामनपुर, थाना औद्योगिक क्षेत्र, जिला बक्सर बिहार के निवासी थे। अरमान के बहन की शादी कार्ड बांटने भरौली की तरफ आ रहे थे। भरौली चौराहे पर ही बक्सर की तरफ जा रही ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया। बाइक ट्रक में इतनी बुरी तरह फंस गयी थी कि ट्रक को पहले जैक से उठाया गया फिर बाइक निकल सकी। ठीक चौराहे पर दुर्घटना होने के कारण घंटे भर के लिए जाम भी लग गया।