बलिया : होटल में किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, होटल संचालक के घर पुलिस ने दबिश
बलिया : होटल में किशोरी के साथ दुष्कर्म मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, होटल संचालक के घर पुलिस ने दबिश
अबतक कुल चार आरोपी जा चुके हैं जेल, कई पुलिस के रडार पर, होटल पहले से है सील
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को चितबड़ागांव थाना क्षेत्र का युवक बीते 20 अक्तूबर को भरौली स्थित होटल में ले गया। आरोप है कि किशोरी से दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने उसी दिन होटल पर छापा मार सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर को कब्जे में ले लिया। देरशाम में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था। इसके बाद पुलिस ने होटल को सील कर दिया और होटल के दो कर्मियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि पूछताछ के बाद एक को छोड़ दिया और एक का चालान कर दिया। पुलिस मुख्य आरोपी व उसके साथी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार की शाम को पुलिस ने भरौली से यदुपुर उजियार निवासी मिट्ठु राम को होटल के पास ही स्थित एक दुकान से उठा लिया और रविवार को चालान कर दिया। इस तरह इस मामले में अबतक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उधर, नरही पुलिस ने रविवार को एक बार फिर बिहार के बक्सर स्थित होटल संचालक के घर पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस की मानें तो मामले में कई लोगों की संलिप्ता सामने आई है जिसकी गिरफ्तारी तय है।
बता दें कि नरही थाना क्षेत्र की कक्षा 9 में पढने वाली किशोरी को बहला फुसलाकर चितबड़ागांव क्षेत्र का एक युवक बीते 20 अक्तूबर को भरौली चौराहा के पास स्थित होटल में ले गया था। आरोप है होटल में युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। इसके बाद नरही पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर एवं सीओ सदर श्याम कांत के नेतृत्व में भरौली स्थित होटल में छापेमारी की गई और वहां का निरीक्षण किया। एएसपी समेत पुलिस ने करीब एक घंटे तक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर लेकर थाने चली गई। उसी दिन देरशाम में एसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिस ने होटल को सील कर दो कर्मियों को हिरासत में लिया था।
इस बाबत नरही थाना के एसएचओ सुनील चंद्र तिवारी ने बताया कि होटल संचालक के घर पर दबिश दी गई लेकिन नहीं मिला। इस मामले में कई लोगों की संलिप्ता सामने आई है। अभी प्रकरण की विवेचना चल रही है।