बलिया में बिजली की शार्ट शर्किट से लगी आग में 10 दुकानें राख, लाखों का सामान नष्ट

0

बलिया में बिजली की शार्ट शर्किट से लगी आग में 10 दुकानें राख, लाखों का सामान नष्ट

अग्निशमन टीम व आमलोगों ने आग पर पाया काबू

बलिया। रेवती कस्बा के बस स्टैंड मार्ग स्थित मवेशी अस्पताल के समीप विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग में 10 दुकानों की लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। नगर पंचायत के टैंकर, समरसेबल व हैण्ड पाइप की सहायता से लोगों ने करीब डेढ़-दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही आग लगने के डेढ़ घंटे बाद अग्निशमन दस्ता पहुंचा। जिसको लेकर लोगों में आक्रोश था।
बता दे कि नगर के थाना बस स्टैंड मार्ग पर संजय वर्मा की टीन शेड की कई दुकानें हैं। शनिवार की देर शाम करीब सात बजे गोलू साह की मोबाइल की दुकान में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गयी। अभी लोग कुछ समझ पाते कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते राजेश केशरी की साइकिल की दुकान, नीरज सिंह की एल्युमिनियम की दुकान, राजू केशरी की बक्सा की दुकान, धीरज एवं पवन ठाकुर की एक-एक एक सैलून, दीपक ठाकुर की दो साईकिल की दुकान तथा विजय शर्मा की लकड़ी, पलंग आदि की दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे दुकान सहित दुकानों में रखे सारे सामान जलकर राख हो है। वहीं घबराये हुए समीप के दुकानदार विक्की केशरी, शंकर राज तथा मुन्ना साह की क्रमशः प्लाईवुड, बक्सा तथा लकड़ी की दुकानों को तोड़ते हुए हजारों के सामान को निकाल कर सड़क पर फेंका गया। जिससे कुछ सामान बर्बाद हो गये। आग की तपिश इतनी जबरदस्त थी कि कोई समीप नहीं जा पा रहा था। बावजूद इसके नगर पंचायत के टैंकर, समरसेबल तथा हैण्ड पाइप की सहायता लोगों ने डेढ़ दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के करीब डेढ़ घंटे बाद अग्निशमन दस्ता पहुंचा। इस दौरान थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह, एसआई प्रभाकर शुक्ला सहित थाने का पूरा स्टाफ मुस्तैद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *