बलिया में बंदर के हमले से घायल पुजारी की अस्पताल में मौत
बलिया में बंदर के हमले से घायल पुजारी की अस्पताल में मौत
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के खानपुर गांव स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी धनंजय पाठक उर्फ धनुदास 62 शुक्रवार को बंदर के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण पुजारी को पीएचसी तथा फिर जिला अस्पताल ले गये। जहां इलाज के दौरान पुजारी की मौत हो गयी।
बता दे कि पुजारी धनुदास शाम पांच बजे मंदिर के छत की सफाई कर रहे थे, अचानक एक बंदर उनके उपर हमला कर दिया और कई जगह काट दिया। पुजारी सीढ़ियों की ओर भागे, जहां बंदर ने धक्का दे दिया। पुजारी सीढ़ियों पर लुढ़कते चले गए। जिससे उनके सिर आदि में गंभीर चोट लग गई। जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर किया गया। ग्रामीण उन्हें वाराणसी ले जाने की व्यवस्था कर रहे थे, लेकिन अचानक उनकी मौत हो गयी।