पटना से बलिया होते गाजीपुर तक गंगा में होगा ड्रेजिंग कार्य, बनेगा जल मार्ग चैनल

0

पटना से बलिया होते गाजीपुर तक गंगा में होगा ड्रेजिंग कार्य, बनेगा जल मार्ग चैनल

एनडी राय

बलिया। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण गंगा नदी में जलयान और क्रूज संचालन को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गया है। पटना से गाजीपुर के बीच नदी के ड्रेजिंग के लिए टेंडर कराया गया है। सर्वेक्षण के आधार पर ड्रेजिंग का काम किया जाएगा, हालांकि इसकी तिथि अभी स्पष्ट नहीं है। विभाग का कहना है कि इस ड्रेजिंग के माध्यम से गंगा में जलयान के संचालन को सुविधाजनक बनाने के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं। गाजीपुर जिले मे मुहम्मदाबाद के गौसपुर गांव के पास गंगा नदी में ड्रेजिंग के लिए सेक्शन ड्रेजर मशीन उतारी गई। इसका मुख्य उद्देश्य गंगा के जलस्तर को जहाजों के आवागमन के लिए उपयुक्त बनाना है।
जलमार्ग परियोजना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से पहल जारी है। गंगा जलमार्ग परियोजना के तहत गंगा नदी में जलयान और क्रूज के संचालन को लेकर कवायद शुरू है। वाराणसी से हल्दिया तक जलमार्ग संख्या एक पर मालवाहक जहाजों और पर्यटकों को ले जाने वाले क्रूज का संचालन किया जाएगा। बताया जाता है कि बरसात के मौसम में गंगा का जलस्तर सामान्य रहने पर कोई समस्या नहीं होती है। लेकिन जनवरी से जून के बीच गंगा में पानी का स्तर घट जाता है, जिससे जलयान का संचालन बधित होता है। गंगा में कई स्थानों पर जलस्तर तीन मीटर से भी कम हो जाता है, जिससे जलयान का संचालन प्रभावित होता है। इस समस्या को दूर करने के लिए भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। वाराणसी से हल्दिया तक जलमार्ग संख्या एक पर पटना से गाजीपुर तक तक गंगा में ड्रेजिंग के लिए टेंडर किया गया है। इसके तहत गाजीपुर के गौसपुर गांव के पास बालू की खोदाई के लिए सेक्शन ड्रेजर मशीन को उतारा गया है। विभागीय कर्मियों के अनुसार ड्रेजर मशीन से गंगा की तलहटी में जमे बालू और अन्य गाद को हटाया जाएगा, ताकि जल मार्ग को सुचारू रूप से चलाया जा सके। तीन मीटर गहराई तक खोदाई का काम मशीन के माध्यम से किया जाएगा ताकि जल मार्ग का चैनल तैयार हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *