बलिया: जिला स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दाव पेंच
बलिया: जिला स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दाव पेंच
बलिया। जिला खेल कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इसका उद्धाटन कपिल देव उप निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कुश्ती बाउट को हाथ मिला कर किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि को जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। कुल 52 पहलवानों ने प्रतिभाग किया। 53 किलो भार वर्ग में प्रथम शनि कुमार, द्वितीय राज सिंह तृतीय रवि वर्मा, 57 किलो भार वर्ग में प्रथम चन्दन यादव, द्वितीय गोलू गुप्ता तृतीय कृष्ण कुमार ठाकुर, 61 किलो भार वर्ग में प्रथम अमरेन्द्र सिंह, द्वितीय आनन्द यादव तृतीय साहिल कुमार यादव, 65 किलो भार वर्ग में प्रथम दीपक सिंह, द्वितीय विष्वजीत सिंह तृतीय दीपक कुमार यादव रहे। इसी तरह 70 किलो भार वर्ग में प्रथम अब्दुल आजाद, द्वितीय नवीन कुमार यादव तृतीय लव कुष गुप्ता, 74 किलो भार वर्ग में प्रथम आकाश कुमार, द्वितीय सुरज चौरसिया तृतीय बल्ली यादव, 79 किलो भार वर्ग में प्रथम जय प्रकाश यादव, द्वितीय अश्वनी सिंह, तृतीय दीपक यादव, 86 किलो भार वर्ग में प्रथम विनित कुमार चौहान, द्वितीय विजेन्द्र कुमार यादव तृतीय अमित यादव रहे। निर्णायक सुधीर कुमार सिंह, अरविन्द गुप्ता, धनन्जय मौर्य, मो. उजेर आदि रहे संचालन मो. जावेद अख्तर एवं क्रीड़ा अधिकारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अजय प्रताप साहू, अजय राज सिंह, सच्चितानन्द राय, धमेन्द्र पाण्डेय, रोहित भारद्वाज आदि रहे।