बलिया: डीएम ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान छठ पर्व को लेकर दो घाटों का लिया जायजा
बलिया: डीएम ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान छठ पर्व को लेकर दो घाटों का लिया जायजा
घाट की सफाई तथा सुरक्षा को बैरिकेडिंग कराने के दिए निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान तथा छठ पर्व के दृष्टिगत श्रीरामपुर घाट व महावीर घाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को घाट की साफ-सफाई के साथ ही आवश्यक व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए।