बलिया में पड़ोसी ने युवक को मारी गोली, गंभीर
बलिया में पड़ोसी ने युवक को मारी गोली, गंभीर
घायल के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव में सोमवार की देर रात में एक युवक ने गांव के ही युवक को गोली मार दिया, संयोग अच्छा रहा कि गोली युवक की बांह में जा लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार घायल खतरे से बाहर है। घायल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव निवासी युवक ने सोमवार की रात करीब 11:30 बजे गांव के ही रहने वाले पड़ोसी नितिन सिंह 21 को गोली मार दिया। संयोग अच्छा रहा कि गोली सीने में न लगकर युवक की बांह में जा लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और घायल को जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।
डॉक्टर के अनुसार घायल की स्थिति खतरे से बाहर है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि घायल के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।