बलिया में निर्बाध बिजली आपूर्ति धवस्त, बसंतपुर उपकेंद्र से 26 घंटे तक आपूर्ति रही ठप

0

बलिया में निर्बाध बिजली आपूर्ति धवस्त, बसंतपुर उपकेंद्र से 26 घंटे तक आपूर्ति रही ठप

40 से अधिक गांवों को उठानी पड़ी परेशानी

हर त्योहार में बसंतपुर उपकेंद्र से आपूर्ति रहती है प्रभावित

बलिया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद विद्युत विभाग निर्बाध आपूर्ति को लेकर लापरवाही से बाज नहीं आता। आए दिन किसी न किसी इलाके की आपूर्ति प्रभावित रहती है। बसंतपुर उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। इस उपकेंद्र से बीते तीन वर्षों से किसी भी बड़े त्योहार पर निर्बाध आपूर्ति नहीं मिलती। ग्रामीणों ने इस प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।
बता दें कि मुख्यमंत्री की ओर से निर्बाध आपूर्ति के निर्देश के बावजूद बसंतपुर उपकेंद्र से बीते दशहरा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज पर पूरे दिन बिजली की आपूर्ति ठप रही। ग्रामीणों का कहना है कि यही हाल बीते होली के दिन भी रही और आपूर्ति नहीं मिली। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बीते तीन वर्षों से बड़े त्योहारों के दिन आपूर्ति प्रभावित रहती है और अफसर चुप्पी साधे रहते हैं। अब छठ त्योहार का शुभारंभ हो चुका है और अधिकांश घरों में तैयारियां चल रही हैं। इस बीच रविवार को पूरे दिन बिजली नाममात्र की मिली और शाम होते गायब हो गई। अधिकारी कुछ भी बताने से बचते रहे। सोमवार की देर शाम 26 घंटे बाद बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी। अवर अभियंता विपिन सिंह ने बताया कि चितबड़ागांव पॉवर स्टेशन पर एचटी केबल में फ़ॉल्ट के कारण यह दिक्कत हुई थी। अब आपूर्ति बहाल हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *