बलिया: बंद कमरे में निकलती दुर्गन्ध से खुला राज, अंदर मिला युवक का शव
बलिया: बंद कमरे में निकलती दुर्गन्ध से खुला राज, अंदर मिला युवक का शव
बलिया। नगर पंचायत चितबड़ागांव के वार्ड नंबर-12 (आजाद नगर) निवासी मृगेंद्र प्रताप उपाध्याय का शव मंगलवार को उनके बंद कमरे में मिलने से हड़कम्प मच गया। कमरे से दुर्गंध निकलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो नजारा देख लोग दंग रह गये। पूरे कमरे में मल-मूत्र और खून आदि फैला हुआ था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर उनके परिजनों की उपस्थिति में साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चितबड़ागांव थाना प्रभारी प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।