यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: जारी की गई फाइनल आंसर की, 25 प्रश्न किए गए निरस्त
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: जारी की गई फाइनल आंसर की, 25 प्रश्न किए गए निरस्त
15 नवम्बर के बाद जारी हो सकता है परिणाम
लखनऊ। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर शीट भर्ती बोर्ड की ओर से जारी कर दी गई है। 25 प्रश्न निरस्त किए गए हैं और 29 सवालों के एक से ज्यादा सही विकल्प मिले हैं। सही जवाब वालों को अंक भी मिलेगा। इसके अलावा 16 प्रश्नों के विकल्पों में परिवर्तन किया गया है। पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर को देख सकते हैं।
बता दें कि पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए बीते अगस्त महीने में लिखित परीक्षा हुई थी। भर्ती बोर्ड के चेयरमैन एवं डीजी राजीव कृष्ण के अनुसार 10 पारियों में कुल 70 प्रश्नों को लेकर आईं आपत्तियों को सही पाए जाने पर विचार किया गया। इसमें 25 सवालों के गलत मिलने पर निरस्त कर दिया गया है। इनके अंकों का वितरण हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार होगा। बताया कि लिखित परीक्षा के परीक्षार्थियों से मिली आपत्तियों का परीक्षण किया गया। साथ ही विषय विशेषज्ञों से मिली रिपोर्ट के आधार पर फाइनल आंसर की प्रकाशित की गई है। यह बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 9 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। हर पाली के निरस्त प्रश्नों के अंक इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार होगा। बोर्ड की ओर से संभावना व्यक्त की गई है कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में UPPRPB द्वारा चयन के अगले क्रम DVPST के लिए उपयुक्त अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी।