राजस्थानी कंपनी ने की 55.33 लाख की धोखाधड़ी, सात पर मुकदमा दर्ज
राजस्थानी कंपनी ने की 55.33 लाख की धोखाधड़ी, सात पर मुकदमा दर्ज
बलिया। राजस्थान की एक निजी कंपनी डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फिक्स डिपाजिट व एक अन्य स्कीम के नाम पर एजेंट के माध्यम से 55.33 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की प्राथमिकी बांसडीह कोतवाली पुलिस ने दर्ज की है।
थाना क्षेत्र के बांसडीह (उत्तर टोला) निवासी अखिलेश प्रसाद पुत्र स्व गनेश प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में गाजीपुर जिले के ग्राम- कोडरा पदुमपुर, जखनिया निवासी एजेन्ट नागेन्द्र यादव के माध्यम से कम्पनी में फिक्स डिपाजिट स्कीम के तहत पैसा जमा किया गया था। मैच्योरिटी कम्प्लीट होने के बाद एजेंट नागेन्द्र यादव ने कम्पनी से चेक जारी करवा दिया। इसके बाद चेक को दिए समय पर जब बैंक खाते में लगाया गया तो वह चेक बाउंस हो गया। मेरे अलावा और कई व्यक्तियों के चेक बाउंस हुए है।
जिसमे अखिलेश प्रसाद 313544 रुपये, लक्ष्मी वर्मा 218765 रुपये, दिनेश कुमार 339112 रुपये, लक्ष्मी इण्टरप्राइजेज 462140 रुपये, ब्रजभूषण वर्मा 70218 रुपये, पूजा कुमारी 2682300 रुपये, अखिलेश कुमार वर्मा 424668 रूपये, अर्जुन कुमार प्रजापति 160188 रुपये, राजकुमारी देवी- 1050000 रुपये है। इसके अलावा कम्पनी द्वारा शापिंग वेबसाइट के माध्यम से दुबारा नए स्कीम प्लान में 194538 रुपये का फिर से आनलाइन पैसा लेकर सामान नही भेजा गया और ग्राहको के साथ धोखाधड़ी की गयी। जिसमें अखिलेश प्रसाद 88276 रुपये, संदीप कुमार गुप्ता 39500 रुपये, कमलेश कुमार वर्मा 50971 रुपये, सुनिता देवी 9041 रुपये, दिनेश कुमार 7350 रुपये। पीड़ित ने शिकायती पत्र के साथ बैंक स्टेटमेंट भी संलग्न किया है। पीड़ित ने बताया कि डुवेल इन्टरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मुख्य मास्टर माइन्ड राजेन्द्र शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा डायरेक्टर डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी 11/694 मुकेश निवास, पुर रोड आजादनगर, थाना-प्रतापनगर, भीलवाडा, राजस्थान, प्रविण कुमार शर्मा पुत्र बद्री लाल शर्मा सह डायरेक्टर डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी सांवरिया मंदिर रोड आजादनगर, थाना-प्रतापनगर, भीलवाडा, राजस्थान, सुमित्रा शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा मैनेजर डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी 11/694 मुकेश निवास, पुर रोड आजादनगर, भीलवाडा, राजस्थान मोहित शर्मा पुत्र चन्द्र प्रकाश शर्मा सह मैनेजर डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी पुर रोड आजादनगर, थाना-प्रतापनगर, भीलवाडा, राजस्थान, साक्षी सक्सेना उर्फ पायल शर्मा पत्नी मोहित शर्मा एकाउण्टेट डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी पुर रोड, आजादनगर, थाना-प्रतापनगर, भीलवाडा, राजस्थान, अजय कुमार यादव पुत्र गुलाब चन्द यादव कोर कमेटी प्रथम सदस्य डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी ग्राम ठाठर गोपालपुर, थाना-रामपुर, जनपद जौनपुर, उत्तर प्रदेश, जिलेदार पटेल पुत्र विजय शंकर पटेल कोर कमेटी द्वितीय सदस्य डुवेल इण्टरनेशनल प्रा लि कम्पनी निवासी 135 राजमलपुर, मोकलपुर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।