बलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 13.80 लाख की ठगी, निजी कंपनी के जेई पर मुकदमा दर्ज
बलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर 13.80 लाख की ठगी, निजी कंपनी के जेई पर मुकदमा दर्ज
बलिया। नगरा थाना पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 13.80 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी थाना क्षेत्र के ग्राम लेखमनपुर निवासी पंकज यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीन पीड़ितों ने पंकज के खिलाफ तहरीर देकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
पुलिस को तहरीर देकर मंदा निवासी महेंद्र प्रजापति ने 3.20 लाख, रसड़ा थाना के सुलुईं निवासी शिवमंगल ने 6.10 लाख व गड़वार थाना के हजौली निवासी योगेंद्र प्रजापति ने 4.50 लाख रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर पंकज यादव द्वारा लेने का आरोप लगाया है। बताया है कि पंकज ने फर्जी नियुक्ति पत्र भी उनको दिया। पता चला कि कोई नियुक्ति नहीं हुई है। सभी नियुक्ति पत्र फर्जी हैं। आरोप है कि हम लोगों ने अपना पैसा मांगना शुरू किया तो आरोपी हीलाहवाली करने लगा। आरोपी रेलवे में ठेके पर कार्य करने वाली एक कंट्रक्शन कंपनी में अवर अभियंता है। इसको लेकर तीन बार पंचायत भी हुई। इसमें आरोपी ने पांच प्रतिशत ब्याज के साथ पैसा वापस करने के लिए कहा था। 5.25 लाख का चेक भी दिया जो बाउंस हो गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।