बलिया में प्रधान के भतीजे पर जानलेवा हमला, गंभीर
बलिया में प्रधान के भतीजे पर जानलेवा हमला, गंभीर
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के अतरौल चक मिलकान गांव में शनिवार की देरशाम ग्राम प्रधान सुमेर सिंह के भतीजे संदीप सिंह पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल संदीप को आनन फानन में सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
बताया जाता है कि अतरौल चक मिलकान में गांव में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन धूम-धड़ाके के साथ किया गया। इसके बाद गांव के का एक युवक से किसी बात को लेकर संदीप सिंह (23) पुत्र सुनील सिंह पर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर भाग निकला। इससे संदीप सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही उभांव इंस्पेक्टर विपिन सिंह व नगरा थानाध्यक्ष के साथ ही सीओ रसड़ा मोहम्मद फहीम मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।