बलिया में दो गांवों के बीच तनाव, पुलिस बल तैनात

0

बलिया में दो गांवों के बीच तनाव, पुलिस बल तैनात

नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर चौराहा पर पिपरा कलां व बड़का खेत के युवकों के बीच विवाद

17 वर्ष पहले भी हुई थी टकराहट, चली थी कई राउंड गोलियां

बलिया। नरही थाना क्षेत्र के पलिया खास उर्फ बड़का खेत व पिपरा कलां गांव के बीच शनिवार को तनावपूर्ण माहौल बन गया। इसे देखते हुए लक्ष्मणपुर चौराहा पुलिस की तैनाती की गई है। 17 वर्ष पहले हुए तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है।
बताया जाता है कि शुक्रवार को पिपरा कलां गांव के चार लड़के लक्ष्मणपुर में केक की दुकान से सामान खरीदे। इसके बाद कम पैसों को लेकर दुकानदार से कहासुनी कर रहे थे। इसी बीच बड़का खेत गांव के प्रधान प्रतिनिधि अमित कुमार यादव कुछ सामान खरीदने उसी दुकान पर पहुंच गए। उन्होंने लड़कों से कहा कि कुछ कम देकर बात खत्म कर दीजिए। तब तक पिपरा कलां के लड़के अमित कुमार यादव से उलझ गए और आरोप है कि लडकों ने थप्पड़ भी जड़ दिया और लक्ष्मणपुर स्थित दुकान से भाग निकले। अमित यादव ने इस घटना की तहरीर नरही पुलिस को देते हुए पिपरा कला निवासी चार लड़कों की शिकायत की। पुलिस भी पिपरा कलां गांव में लड़कों की तलाश में जुट गई। इसी दौरान शनिवार की सुबह बड़का खेत गांव के लड़कों ने लक्ष्मणपुर में
पिपरा कलां गांव के एक लड़के की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को जैसे ही जानकारी हुई ऐहतियात के तौर पर लक्ष्मणपुर चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस घटना के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव बढ़ गया है।
बता दें कि वर्ष 2007 में प्राइवेट बस के किराए को लेकर बड़का खेत और पिपरा कलां गांव के युवकों के बीच मारपीट हुई थी। इसके बाद घटना ने बड़ा रूप ले लिया। लक्ष्मणपुर चौराहा पर दोनों पक्षों से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं थी। पुलिस ने सात लोगों की रायफल को सीज किया था। लक्ष्मणपुर चौराहा युद्घस्थल बन गया था जहां दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग लाठी डंडों से लैस होकर आमने-सामने हो गए थे। इसको लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *