बलिया मे आइटीबीपी के जवान का सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव निवासी आइटीबीपी के जवान मणिराम यादव की ड्यूटी के दौरान लंबी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी जिनका अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे सैनिक सम्मान के साथ भरौली गंगा घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र बलवंत यादव ने दी। मणिराम आइटीबीपी के छ्ठी बटालियन में थे और छपरा में तैनात थे। अतिम समय में उनको सलामी देने छठी बटालियन डेल्टा कंपनी के इंस्पेक्टर राम अवध सिंह के नेतृत्व में जवानों की टीम उपस्थित थी। भरौली गंगा घाट पर फेफना विधान सभा के विधायक संग्राम सिंह यादव और सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी थी।