मोटे अनाज की उत्पादकता बढाने में किसान बने सहभागी: परिवहन मंत्री

0

बलिया। श्रीअन्न मिनीकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को विकास भवन सभागार में हुआ। इसमें परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किसानों के बीच श्रीअन्न मिनीकिट का वितरण किया। उन्होंने जिले में मोटे अनाज की उत्पादता को बढ़ाने के लिए कृषि विभाग को हर संभव पहल करने के निर्देश दिए। कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज की आवश्यकता बढ़ गई है। जिले में मोटा अनाज उत्पादन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इसलिए किसान भाई इसके महत्व को समझते हुए इसकी उत्पादकता बढ़ाने में सहभागी बनें। इस मौक़े पर कृषि उप निदेशक मनीष कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति समेत कृषि विभाग के अधिकारी व किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *