बलिया के सागरपाली स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

0

बलिया। वाराणसी-छपरा रेलखंड स्थित सागरपाली हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर डाउन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से रविवार को एक विवाहिता कट गई। सूचना पर पहुंची फेफना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका की शिनाख्त राजकुमारी 22 पुत्री पंचमी राम निवासी हैदरचक थाना फेफना जिला बलिया के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि मृतका मंदबुद्धि की थी। फेफना थाना क्षेत्र के हैदरचक निवासी पंचमी राम की पुत्री राजकुमारी की शादी मंदबुद्धि होने के कारण टूट गई थी। जिसके कारण राजकुमारी मायके में ही रहती थी। मायके वाले उसे घर के कमरे में बंद करके रखते थे ताकि इधर उधर न जा सके। रविवार को घर वाले काम करने लगे। इसी बीच महिला घर से निकली और सागरपाली स्टेशन पर किसी तरह पहुंच गई जो डाउन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतका का इलाज गोरखपुर अस्पताल से चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *