बलिया में 853 स्थानों पर स्थापित हुई मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं, 31अक्तूबर को खुलेगा पट
बलिया में 853 स्थानों पर स्थापित हुई मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं, 31अक्तूबर को खुलेगा पट
बलिया। जिले के 22 थाना क्षेत्र के 853 स्थानों पर मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की गई। जिसकी तैयारी को लेकर समिति के सदस्य रात-दिन लगे हुए है। गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां लक्ष्मी का पट ख़ोला जाएगा। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिसकर्मी चक्रमण करते रहेंगे।
पुलिस विभाग के अनुसार जिले के 22 थाना अंतर्गत कुल 853 स्थानों पर मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की गई। जिसका पट 31 अक्तूबर यानि गुरुवार की शाम शुभ मुहुर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुलेगा।
बता दें कि शहर कोतवाली में दो स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की गई। इसी प्रकार दुबहर में आठ, गड़वार में 83, सुखपुरा में 29, फेफना में 47, नरहीं में छह, चितबड़ागांव में 30, बैरिया में 32 प्रतिमाएं स्थापित की गई। इसी प्रकार हल्दी में 24, दोकटी में 14, रेवती में 28, बांसडीह में 48, बांसडीहरोड में 34, सहतवार में 39, मनियर में 44, सिकंदरपुर में 70, खेजुरी में 30 प्रतिमाएं स्थापित की गई। जबकि पकड़ी में 30, रसड़ा में 31, नगरा में 60, भीमपुरा में 76, उभांव में 88 मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की गई। इस प्रकार कुल 853 स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की गई। जनपद में सबसे अधिक उभांव तथा इसके बाद गड़वार में मां लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की गई।